Saturday, January 10, 2026
Homeअपराधजैन समाज की सुखपूरी स्थित 40 एकड़ जमीन पर संतोष पाटनी ने...

जैन समाज की सुखपूरी स्थित 40 एकड़ जमीन पर संतोष पाटनी ने कीया अवैध कब्जा। समाज के लोगों ने कलेक्टर को की शिकायत।

जैन समाज की सुखपूरी स्थित 40 एकड़ जमीन पर संतोष पाटनी ने कीया अवैध कब्जा। समाज के लोगों ने कलेक्टर को की शिकायत।

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–बुरहानपुर शहर में जैन समाज की बेशकीमती कृषि भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद गरमा गया है। समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर संतोष पाटनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि पाटनी ने श्री दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट की करीब 40 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है और अब उसे खाली करने से इनकार कर रहा है।
दरअसल शरद जैन ने शिकायत के माध्यम से बताया कि, ट्रस्ट की कृषि भूमि ग्राम सुखपुरी और खडकोद में स्थित है। सुखपुरी में खसरा नंबर 69, 72, 81, 83, 150, 151, 179, 226, 254 और खडकोद में खसरा नंबर 183 है। यह जमीन ट्रस्ट के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, जिसकी निगरानी का दायित्व स्वयं कलेक्टर के पास है, क्योंकि वे ट्रस्ट के प्रबंधक भी हैं।
पहले दी सहमति, अब कर रहा है इनकार
जैन समाज का कहना है कि पहले ट्रस्ट की कार्यकारिणी बैठक में यह तय हुआ था कि संतोष पाटनी मार्च 2025 तक जमीन खाली कर ट्रस्ट को सौंप देंगे। उन्होंने लिखित सहमति भी दी थी। लेकिन अब पाटनी इस जमीन को हड़पने की नीयत से इनकार कर रहे हैं और खुलेआम कह रहे हैं कि किसी भी हाल में जमीन ट्रस्ट को नहीं लौटाएंगे।
धार्मिक ट्रस्ट की संपत्ति पर कब्जा बर्दाश्त नहीं
मंगलवार को बड़ी संख्या में समाजजन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की। उनका कहना है कि ट्रस्ट इस भूमि का सीमांकन कर उसे सिंचित और उपजाऊ बनाना चाहता है, ताकि सार्वजनिक बोली के माध्यम से समाजहित में उपयोग किया जा सके। अनावश्यक विवाद ट्रस्ट की गरिमा और सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर रहा है।
प्रशासन हरकत में, कब्जाधारी को भेजा जाएगा नोटिस
जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही संतोष पाटनी को तलब किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वर्षा से पहले दिलाया जाए कब्जा
समाज की ओर से स्पष्ट मांग की गई है कि वर्षा ऋतु से पहले ट्रस्ट को उसकी जमीन वापस दिलाई जाए ताकि खेती कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन की राह पकड़ेंगे।
इस दौरान संतोष नन्दलाल जैन, किरण जैन, सुनील जैन, रमेश जैन, अशोक कुमार जैन, महेंद्र जैन, कैलाशचंद पाटनी सहित जैन समाज ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments