बुरहानपुर शहर के बड़े प्रतिष्ठानो के खाद्य पदार्थों के नमूने अमानक, कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह के आदेश पर खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए थे। जिसे भोपाल लेबोरेटरी में भेजा गया। इनमें से 13 नमूने अमानक पाए गए । विभाग द्वारा इन प्रतिष्ठानों पर कानूनी कार्रवाई गई, अब इन पर अर्थ दंड लगाया जाएगा।
इन दुकानों के सैंपल फेल।
• संजय ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट – पनीर अमानक
• गीता स्वीट्स, शनवारा – मावा जलेबी अमानक
• सुरेश कुमार एंड सन – दालचीनी अमानक
• शर्मा डेयरी, इकबाल चौक – पनीर अमानक
• बीकानेर स्वीट्स, दर्यापुर – पेड़े अमानक
• वनदन डेयरी, इंदिरा कॉलोनी – दही अमानक
• अजीज होटल – मावा पेड़ा अमानक
• कुंदन स्वीट्स – बादाम बर्फी अमानक
• रविसी किरण, दहीनाला – मिर्ची पाउडर अमानक
• राहुल ट्रेडिंग कंपनी, सिंधी बस्ती – धनिया पाउडर अमानक
विशेष: मिर्ची पाउडर और धनिया पाउडर में मिलावट की आशंका जताई गई है। इसमें अशुद्ध पदार्थों की मौजूदगी पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।
बिना लाइसेंस कारोबार
• एसएस ट्रेडर्स, अमरावती रोड
• न्यू हरियाली होटल, अमरावती रोड
• अनीश कुरेशी
इन तीनों के खिलाफ बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार संचालन का मामला दर्ज किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को पहले भी कई बार गुणवत्ता बनाए रखने और लाइसेंस लेने की समझाइश दी गई थी। अब सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि खाद्य पदार्थ खरीदते समय गुणवत्ता और लाइसेंस की जांच जरूर करें।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि खाद्य सामग्री खरीदते समय पैकिंग पर FSSAI नंबर जरूर चेक करें। अत्यधिक सस्ते दाम वाली सामग्री से सतर्क रहें। शिकायत होने पर तुरंत खाद्य विभाग में शिकायत दर्ज कराएं। “स्वस्थ बुरहानपुर, सुरक्षित बुरहानपुर” अभियान के तहत यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।