मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस ने नाकाबंदी की, अवैध शराब वाहन आते दिखा, और कार छोड़ अपराधी फरार…अज्ञात पर बनाया केस।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–खकनार थाना प्रभारी अभिषेक यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होती है, कि खंडवा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार आ रही है जिसमें अवैध शराब परिवहन की जा रही है।मुखबिर की सूचना के अनुसार थाना प्रभारी इलाके के नाकाबंदी कर स्विफ्ट का इंतजार करते हैं सामने से डिजायर आई हुई दिखती है परंतु उन्हें पता चल जाता है की सामने पुलिस उनका इंतजार कर रही है, वह अपनी कार को मोड़कर किसी खेत में खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठा भाग जाते हैं।
यह सब घटनाक्रम संपूर्ण पुलिस अमले के समक्ष होता है।
बहरहाल पुलिस गाड़ी और गाड़ी में रखे हुए शराब जप्त कर आगे की कार्रवाई को अंजाम देती है।
प्रथम दृष्टि में ये सिन किसी फिल्म की स्टोरी की तरह लगता है। पुलिस को सूचना मिलती है, पुलिस नाकाबंदी करने जाती है, कार आते दिखती है, और आपराधिक कार छोड़ फरार हो जाते हैं।
जब से नए शराब के ठेके बुरहानपुर जिले में हुए हैं तब से आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की सक्रियता काफी बढ़ चुकी है।
बहरहाल इस संपूर्ण कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग जिले के कप्तान एवं खकनार पुलिस की प्रमुख भूमिका रही है।
*कार से जप्त शराब*
कार को चैक करते कार के अन्दर सीट व पीछे डिक्की में ऑफिसर, च्वाईस कंपनी बडी बॉटल की 04 पेटी, च्वाईस कंपनी क्वार्टर की 05 पेटी, गोवा कंपनी क्वार्टर की 15 पेटी, लिमोन्ट कंपनी की बीयर केन की 20 पेटी कुल 44 पेटी किमती 228070/- की मिले । मौके से उक्त शराब एवं स्वीफ्ट डिजायर कार किमती 150000/- की जप्त किया गया । अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी व्दारा उपयोग किये गये कार के नंबर चैक करते फर्जी नंबर प्लेट लगा होना पाया गया । अज्ञात आरोपी, जप्त शुदा अवैध शराब एवं वाहन के संबंध में विवेचना की जा रही है।
*अवैध शराब की कुल 44 पेटी (452.76) लीटर अंग्रेजी शराब किमती 228070/-,एक स्वीफ्ट डिजायर कार किमती 150000/- कुल किमती 378070/- के जप्त की गई*