- विधानसभा आम निर्वाचन-2023
बुरहानपुर-विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियाँ एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय नेपानगर में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक संदेश दिया।