माजिद हुसैन ने आईआईटी मेंस में 99.9992 परसेंटाइल लाकर बुरहानपुर शहर का नाम किया रोशन।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर जिले के माजिद हुसैन ने आईआईटी जेईई मेंस 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ इतिहास रचा है माजिद हुसैन की इस शानदार सफलता से उनके परिवारजन शिक्षक अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मान रहे हैं उनकी माता का कहना है बचपन से ही मजीद होनहार बच्चा रहा है पढ़ाई की तरफ उसका रुझान रहा, स्वभाव से शर्मिला एवं कम बोलने वाला मजीद की वजह से आज हमारा सर फक्र से ऊंचा हो रहा है।
यूट्यूब पर सेल्फी स्टडी शिक्षकों का मार्गदर्शन ।
शहर के माइक्रो विज़न अकादमी में पढ़ने वाले मजीद ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे शिक्षकों का मार्गदर्शन सोशल मीडिया विशेष रूप से यूट्यूब पर अलग-अलग शिक्षकों के वीडियो जैसे आशीष अरोड़ा के वीडियो फिजिक्स के लिए मोहित त्यागी एवं प्रशांत जैन के वीडियो मैथ्स के लिए,इनसे मुझे गाइडेंस मिला है उनका कहना है सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है कड़ी मेहनत समर्पण एवं निरंतर किसी भी कार्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान निभाती है कि नहीं।
मजीद की सफलता से स्कूल प्रशासन मैनेजमेंट एवं संपूर्ण शिक्षक गण अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।