बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–बुरहानपुर के राजस्थानी भवन में आयोजित भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में बजट पर चर्चा,आजीवन सहयोग निधि, अटल शताब्दी पर्व और मन की बात सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष मनोज माने ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं भारतीय जनता पार्टी के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान की व्याख्या की एवं विस्तृत रूप से बताया कि किस प्रकार दीनदयाल जी ने अंत्योदय का विचार पार्टी को दिया।
इसी कड़ी में बुरहानपुर शहर के सी ए प्रशांत श्रॉफ एवं पंकज सोमैया ने इस बार के बजट पर विस्तृत रूप से उपस्थित कार्यकरता एवं पदाधिकारी को बजट की बारीकियां से अवगत कराया और बताया किस प्रकार आम जनता किसान एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बजट का क्या महत्व है अंत में भाजपा के प्रभारी कल्याण अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित कर आने वाले संगठन के कार्यक्रम की विस्तृत रूप से चर्चा की और जानकारी दी।
कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री कल्याण जी अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री डॉ मनोज माने जी, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू , नेपानगर पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर , पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे , श्री प्रकाश महाराज , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनोज लघवे , जिला महामंत्री श्री राहुल जाधव , श्री चिंतामन महाजन , श्री सुभान सिंह और अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।