कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया कलेक्टर परिसर में कलेक्टर कैफे का शुभारंभ। 12 लाख की लागत से बना भव्य कैफे।
बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)– आज दिनांक 24 /1/25 बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय परिसर में जल जीवन मिशन में अवार्ड के रूप में मिली 12 लख रुपए की राशि से कलेक्टर कैफे का शुभारंभ जिलाधीश आशुतोष श्रीवास्तव एवं बुरहानपुर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने किया।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में कैंटीन की बहुत आवश्यकता थी यहां पर तमाम जिले से आम जनता जनसुनवाई एवं अन्य कार्यों से कलेक्टर कार्यालय आते हैं एवं कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न विभाग होने की वजह से एक बड़ी तादाद में कर्मचारी यहां कार्य करते हैं अतः आम जनता एवं कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कार्यालय में कैंटीन बनवाया गया। इस कैंटीन में शुद्ध सात्विक नाश्ता एवं भोजन की उपलब्धता रहेगी इस अवसर पर सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे कैंटीन संचालक दुर्गेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ।
हम इस कैंटीन में शुद्ध सात्विक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराएंगे यहां पर किसी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा। नाही किसी प्रकार की सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू पाउच यहां पर विक्रय किया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा हम अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कर सके।