18.4 C
New York
Sunday, April 20, 2025

Buy now

ब्रेकिंग
बुरहानपुर पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का पर्दाफाश थाना लालबाग पुलिस मे फ्राड के मामले मे किया बडा खुलासा।सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को समापन ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर माँ नर्मदा का पूजन बाबा भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक।130 करोड रुपए की जलआवर्धन योजना 7 साल भी अधूरी,लकवा ग्रस्त सिस्टम कब सुधरेगा, RTI कार्यकर्ता ने ली कोर्ट की शरण।अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही। 18 पिस्टल जप्त, उत्तर प्रदेश बिजनौर का राजू धराया।खंडवा सांसद का बुरहानपुर के बाशिंदों को एक बड़ा तोहफा आज से रुकेंगी एक ओर ट्रेन पुणे के लिए।

शाहपुर में 1 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से नवीन तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित।

शाहपुर में 1 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से नवीन तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित रहा।

बृुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–शाहपुर में 1 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से नवीन तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित रहा। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, नगर परिषद शाहपुर अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी चौधरी, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने विधि-विधान से पूजन कर व फीता काटकर तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया। शुभारंभ अवसर पर तहसील कार्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत जिले में विभिन्न कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में लोकार्पण कार्यक्रम में खण्डवा लोकसभा क्षेत्रीय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील व बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने अपना ई-केवायसी का कार्य करवाया। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि, राजस्व महाअभियान का लाभ ले तथा ई-केवायसी अवश्य करवायें। यह हमारे लिए जरूरी है इससे कार्यो में सुलभता एवं पारदर्शिता रहती है।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री पाटील ने कहा कि, नवीन तहसील कार्यालय बनने से क्षेत्रवासियों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। इससे उनका समय तो बचेगा ही साथ ही उनकी परेशानियाँ भी कम होगी। राजस्व संबंधी कार्य के लिए उन्हें अब बुरहानपुर नहीं आना पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी।

विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस ने अपने संबोधन में कहा कि, शाहपुर में लंबे समय से जो तहसील की आवश्यकता महसूस हो रही थी। वह आज धरातल पर अवतरित हुई है। अब राजस्व की सेवायें नागरिकों को और सुलभ तरीके से मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में अधोसंरचना के विकास में काफी सुधार हुआ है। श्रीमती चिटनीस ने क्षेत्रवासियों और राजस्व अमले को बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया।

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने शाहपुरवासियों को नवीन तहसील की सौगात मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब तहसीलदार शाहपुर तहसील कार्यालय से ही कार्य-दायित्वों का निर्वहन करेंगे। राजस्व संबंधी कार्य और शिकायतों का निराकरण त्वरित रूप से होगा। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने राजस्व महाभियान 3.0 की जानकारी देकर उपस्थितजनों को अवगत कराया। उन्होंने आव्हान किया कि, अभियान के तहत अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री, ईकेवायसी तथा अन्य कार्य अवश्य करवायंे, ताकि शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें।

कार्यक्रम में दिव्यांगजनों हेतु कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण शिविर आयोजित रहा। इस दौरान लगभग 8 लाख 50 हजार रूपये की लागत के कृत्रिम अंग एवं उपकरण 109 दिव्यांगजनों को वितरित किये गये। जानकारी अनुसार मोटराइज ट्राइसाइकिल 7, सुगम्य केन 3, टीएलएम किट 6, ट्राइसाइकिल 9, वाकिंग स्टीक 14, व्हीलचेयर 16, सीपी व्हीलचेयर 4, रोलेटर 3, एडीएल किट 2, श्रवण यंत्र 12, बैसाखी 26, एल्बो बैसाखी 6 तथा 1 सेलफोन शामिल है। लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पल्लवी पुराणिक, तहसीलदार श्री दयाराम अवास्या सहित अधिकारीगण-कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!