8.5 C
New York
Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान बोले प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर साकार हो रहा महात्मा गांधी जी का सपना!

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान बोले प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर साकार हो रहा महात्मा गांधी जी का सपना!

बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2014 में शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन 10 सालों में एक जन आंदोलन बन गया है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। बुधवार को सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ तथा रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई की। तदत्पश्चात गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख, निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, पार्षदगण सहित अतिथियों ने महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न समाजजनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।

इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया, लेकिन स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। अब जबकि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में नागरिक स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, तो महात्मा गांधी का सपना साकार होने लगा है। प्रधानमंत्री जी ने अपनी बातों और अपने कामों से स्वच्छ भारत के संदेश को ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में फैला दिया है।स्वच्छता से बीमारियों को भगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर अपना दायित्व पूरा करना होगा। स्वच्छता का मतलब सिर्फ अपने आस-पास की जगह को साफ-सुथरा रखना ही नहीं है। इसका मतलब है,जीवन को बदलना, संसाधनों का संरक्षण करना और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य का निर्माण करना। अतिथियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। गांधी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश कपूर,श्री मनोज टंडन,अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान, श्री अशोक कुरील,डॉ दीपक वाभले, डॉ मनोज अग्रवाल,एमआईसी चेयरमेन व पार्षद भरत इंगले,श्री नितेश दलाल, श्री भरत मराठे, श्री अशोक महाजन, श्री महेंद्र इंगले, श्री आशीष शुक्ला तथा रेलवे स्टेशन पर चले स्वच्छता अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वामन मोटे,श्री ज्योतिबा धड़स, मंडल अध्यक्ष श्री रुद्रेश्वर एंडोले, श्री विट्ठल खोसे, श्री सुभाष बारी, श्री विलास खोरे,श्री पंकज पवार, श्री लक्ष्मी पहलवान, श्री दगडू सोनवणे, श्री प्रशांत राउत, रेलवे स्टेशन मास्टर श्री विनय महेता, सीएनडीसी श्री सिंग साहब, स्टेशन अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र कापड़े ,हेड टीसी श्री शकील अहमद खान आदि उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!