Saturday, January 10, 2026
Homeमध्यप्रदेशयदि कोई अपराधिक छवि का व्यक्ति भाजपा की सदस्यता ले लेता है,...

यदि कोई अपराधिक छवि का व्यक्ति भाजपा की सदस्यता ले लेता है, तो बाद में सदस्यता की स्क्रूटनी होगी, ऐसे लोगों को भी बाद में हटा दिया जाएगा. इसी तरह कोई व्यक्ति जिसे भाजपा से निष्काषित कर दिया गया है, उनको भी भाजपा का सदस्य बने नहीं रहने दिया जाएगा..

यदि कोई अपराधिक छवि का व्यक्ति भाजपा की सदस्यता ले लेता है, तो बाद में सदस्यता की स्क्रूटनी होगी, ऐसे लोगों को भी बाद में हटा दिया जाएगा. इसी तरह कोई व्यक्ति जिसे भाजपा से निष्काषित कर दिया गया है, उनको भी भाजपा का सदस्य बने नहीं रहने दिया जाएगा..

भोपाल(न्यूज़ ढाबा)–यह बात मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने साफ किया कि यदि किसी के खिलाफ राजनीतिक आंदोलन या प्रदर्शन के कारण एफआईआर हो गई है तो ऐसे व्यक्ति को अपराधिक छवि का नहीं माना जाएगा,बल्कि ऐसे व्यक्ति वे होंगे जो कि आदतन अपराधी होंगे.

उन्होंने कहा कि संगठन पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि अलग-अलग बूथों पर पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर कम से कम 100 नए सदस्य बनाकर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

सदस्यता अभियान के प्रथम चरण पर हमारा फोकस मॉस मेंबरशिप पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments