ताप्ती नदी के पुराने पुल पर स्टापडेम की मांग
महापौर ने जल संसाधन मंत्री के बुरहानपुर आगमन पर सौंपा ज्ञापन।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–ताप्ती नदी के पुराने पुल पर स्टापडेम बनाने की मांग की गई है। इसे लेकर पिछले दिनों महापौर माधुरी अतुल पटेल ने बुरहानपुर दौरे पर आये जल संसाधन व जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि पुण्यसलिला सूर्यपुत्री ताप्ती नदी पर अंग्रेजों के समय में निर्मित पुल जिसका नए पुल के निर्माण के बाद कोई उपयोग नहीं रह गया है, वह इन दिनों आसामाजिक तत्वों का अड्ड बना हुआ है। उसे वह क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते रहते है। यहां स्टापडेम के निर्माण से यह सुरक्षित रहेगा। साथ ही इससे कईं लाभ होंगे।
*यह बताये फायदे*
– शहर की सीमा में ग्रीष्मकाल में ताप्ती नदी का जल स्तर कम होने से अनेक जगह नदी सूख जाती है। जिससे जन सामान्य को धार्मिक अनुष्ठान आदि करने में कठिनाई के साथ अन्य समस्याएं भी होती है। स्टापडेम बन जाने से जन सामान्य को इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
– इस स्टापडेम के बन जाने से सालभर नदी और घाटों पर पर्याप्त पानी रहने से नोकायान से आवागमन में सुविधा होगी। रोजगार बढ़ेगा। पर्यटन के विकास क साथ ही सिंचाई हो सकेगी।
– वास्तुविदों की धारणा है कि नदी का प्रवाह विपरीत दिशा में होना वास्तुदोष है। वास्तुदोष के कारण नगर के विकास पर पड़ने के साथ अन्य समस्याएं उत्पन्न होती रहती है। इसलिए अगर स्टापडेम का निर्माण हो जाता है तो वास्तुदोष से मुक्त होने से नगर विकास होगा। इसलिए यहां स्टापडेम बनाने की स्वीकृति दी जाए।