बांग्लादेश को मिलाकर अखंड भारत का सपना पूरा करे सरकार !
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एकजुट हुआ हिंदू समाज !
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–बांग्लादेश पर हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को जिले का हिंदू समाज एकजुट हुआ। रैली के माध्यम से सभी हिंदू समाजजन कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा- सन 1945 में बाबा साहब अंडेकरजी को इस बात का अहसास हो गया था। इसलिए विभाजन से पहले पाकिस्तान की सीमा से दलित बंधूओं से भारत में आने का आग्रह किया था। बांग्लादेश में आज भी वह दलित समाज के बंधू रहते हैं। जितनी मारपीट और दुकानों को ध्वस्त करने का काम किया है, वह दलित बंधूओं की है। 1947 का विभाजन हम नहीं रोक पाए थे, लेकिन भारत के लिए अब यह अच्छा अवसर है। केंद्र सरकार को बांग्लादेश में हस्तक्षेप करना चाहिए और अखंड भारत के सपने में बांग्लादेश को भारत की सीमाओं में मिलाने का काम कर सकते है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, महापौर माधुरी अतुल पटेल, वरिष्ठ अरूण शेंडे, रामदास शिवहरे, युवा नेता गजेंद्र पाटिल, राजकुमार वाघ, सुनील वाघ, ईश्वर चौहान, मनोज पाटील, अनिल वानखेड़े, नरेश हासानंदानी सहित बड़ी सं या में हिंदू समाजजन पहुंचे।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रोके
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा- हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग करते हैं कि बांग्लादेश के हिंदू समाज को भारत की ओर से रक्षा प्रदान करे। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग करते है। ब्राह्मण समाज व भाजपा के वरिष्ठ अरुण शेंडे ने कहा- हमने कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा है। जिसमें हमने बांग्लादेश में भारत का फोर्स भेजकर हिंदू समाज की रक्षा करने की मांग की है।