माइक्रोफाइनेंस के मकड जाल में फसी गरीब महिलाएं बैंक के गुर्गों द्वारा अवेध व अशोभनीय तरीके से कर्जा वसुली।
बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–बुरहानपुर पॉवर लूम उधोग पर निर्भर है और पॉवर लूम ही बुरहानपुर जिले कि रीड कि मानी जाती है और बुरहानपुर के सभी छोटे बडे व्यपार पॉवर लूम से प्रत्यक्ष और अप्रतियक्ष आकर जूडते है विगत तीन चार वर्षों से पॉवर लूम कि हालत बहुत दयनिय होकर मंदी का समना बुरहानपुर जिला वासी कर रहे है जिस्से जिला बुरहानपुर में निवास करने वाले नागरिको कि आर्थिक स्थिती बद से बदतर होती जा रही है।
पॉवर लूम मंदी के कारण व जिले कि अर्थिक स्थिती बद से बदतर होने के कारण जिला बुरहानपुर में कुछ क्षेत्रिय बैको और फायनेस कंपनीयो के दलालो एंव अभिकर्ताओ द्वारा उक्त आर्थिक तंगी द्वारा उक्त आर्थिक तंगी व पॉवर लूम कि मंदी का नाजायज फायदा उठाकर समूह लोन के माध्यम से कर्ज के जाल में फसा लिया है आज हमारी स्थिती ऐसी नहीं है कि हम फयनेस कंपनियो व क्षेत्रिय बैको जहा से हमने समूह के माध्यम से लोन लिया है वह चूका सके क्यो के जिले में आर्थिक तंगी और पॉवर लूम व्यवसाय पर मंदी छायि हुई है।
महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार
बैको एंव फायनेस कंपनियो का समूह के माध्यम से प्राप्त किया गया कर्जा अदा न करने पर उक्त फायनेस कंपनी व बैंको के वसूलि अधिकारी व हर वार्ड में इनके द्वारा नियूक्त महिलाए जो वार्ड कि महिलाआ को इखटटा करके बहला फुसलाकर लोन के माध्यम से
कर्ज के जाल में फसाती है वह हमारे साथ घरो में घूसकर अभद्रता, अश्लिल गाली गिलोच, जबरन कर्जा वसूली व अवैध ब्याज कि वसूली करते है और एसा न करने पर मांसिक रूप से पडताडित किया जाता है और ऐसे अपमानजनक शब्दों का उपयोग करते है के पलभर के लिए हमारे मन में अत्माहत्या करने के ख्याल आते है।
बैंक व फायनेस कंपनीया जिला बुरहानपुर में महिलाओ कि अज्ञानता कम पडा लिखा होने व मजबूरियो का नजायज फायदा उठा रही है और पूरुषो को कर्जा नहीं देते है हमारे साथ मात्र व मात्र एक षडयंत्र रूपी कार्य कर कर्ज के जाल में फसाया गया है और बुरहानपुर में फायनेंस कंपनिया तथा क्षेत्रिय बैंकें अवैध रूप से ब्याज वसूल करने का व्यवसाय करती है।