यातायात पुलिस द्वारा आज बस स्टैंड पर बिना परमिट वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई, परंतु यह कब तक… कुछ दिनों बाद फिर वही “ढाक के तीन पात”
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–आज बस स्टैंड पर यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट बिना बीमा एवं अन्य दस्तावेजों के पूर्ण नहीं होने पर ऑटो चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। जिन ऑटो के दस्तावेज कंप्लीट नहीं थे उन्हें थाना यातायात पर अग्रिम कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।
आपको बता दे इसके पूर्व में भी बुरहानपुर यातायत पुलिस द्वारा कई बार चालानी कार्रवाई की गई जिसके अनफिट ऑटो,ऐपे एवं अन्य सवारी वाहनों पर कार्रवाई की जाती रही है, परंतु कुछ समय पश्चात वही “ढाक के तीन पात” कुछ दिनों पश्चात अनियमितताएं जारी रहती है,
सिंधी बस्ती चौराहे पर रावेर जाने वाले वाहनों की स्थिति और भी ज्यादा खराब है, इन वाहनों की भी जांच होनी चाहिए। सिंधी बस्ती चौराहे पर सभी सवारी गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी रहती है, इस रोड पर अधिकतर सरकारी कार्यालय एवं रहवासी एरिया होने की वजह से यातायात का दबाव निरंतर बना रहता है ! इन बेतरतीब गाड़ियों की वजह से आम जनता को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।यातायत पुलिस को चाहिए इस और भी कार्यवाही कर जनता को परेशानी से निजात दिलवाने का कार्य करें।
“क्या बोले जवाबदार”
यातायात प्रभारी नागेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया कि काफी समय से बिना परमिट के ऑटो की शिकायत मिल रही थी। ऑटो पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।