जैन हैप्पी स्कूल इंदिरा कॉलोनी में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन।संसार में माता-पिता और गुरु के ऋण से मुक्त होना संभव नहीं है।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)– 20 जुलाई, बिना गुरु के हमारा जीवन शुरु नहीं हो सकता। गुरु हमें ज्ञान ही नहीं देते अपितु हमें संबल भी देते हैं। गुरु भगवान् का रूप होते हैं। संसार में माता-पिता और गुरु के ऋण से मुक्त होना संभव नहीं है। यह विचार पार्श्व ज्योति मंच के अध्यक्ष समाजसेवी श्री राजेशचान्दमल जैन ने श्री विमलकुमार जैन पाटनी के मुख्यातिथ्य में जैन हैप्पी स्कूल में आयोजित द्विदिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। मंच के संस्थापक, धर्म-दर्शन मनीषी प्रो.सुरेन्द्रकुमार जैन ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा तथा गुरु का महत्त्व बताते हुए कहा कि-गुरु ज्ञान दाता, पथप्रदर्शक एवं सनातन संस्कृति के प्रतिष्ठाता हैं। गुरु पूर्णिमा ज्ञान का पर्व है। हमें प्रतिदिन अपने माता-पिता एवं गुरु की वंदना करना चाहिए। इस अवसर पर मंच की ओर से अश्विनी महाजन, वासुदेव खरचे, एश्वर्या पाटील, वैभवी असटकर, गीता डुडवा एवं ज्योति मराठे आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का मोतीमाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। श्री राजेशचान्दमल जैन एवं श्री विमल पाटनी तथा शिक्षिकाओं द्वारा गुरु के रूप में प्रो. सुरेन्द्र जैन भारती का सम्मान किया गया। सभी विद्यार्थियों ने क्रमश: सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का चरण स्पर्श कर गुरुपूर्णिमा महोत्सव को सार्थक किया। यह जानकारी स्कूल डायरेक्टर श्रीमती इन्द्रा जैन ने दी।