‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अंतर्गत आज मां भगवती को ओढ़ाएंगे हरियाली की चुनरी।
बुरहानपुर( न्यूज ढाबा)– बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में 19 जुलाई 20204 शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत ‘‘वन संस्कार‘‘ अंतर्गत लालबाग-चिंचाला स्थित मां भगवती मंदिर पहाड़ी पर वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों, प्रकृति प्रेमी, समाजसेवी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। सुव्यवस्थित कार्यक्रम हेतु तैयारियां आरंभ कर कार्यविभाजन किया गया है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत बुरहानपुर में वन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मां भगवत पहाड़ी पर विस्तृत योजना बनाकर इस क्षेत्र को सुंदर उपवनसा रमणीय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत वन संस्कार अंतर्गत पौधारोपण कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। साथ ही यहां वृहद रूप से पौधारोपण कर इसकी देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु व्यवस्था सुनिश्चिता कर मां भवगती पर्वत को हरियाली के आंचल से सजाएंगे।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पौधारोपण में लगने वाली मिट्टी, उनकी सिंचाई व्यवस्था, पौधें की दूरी और पौधों की प्रजाति अनुरूप उनके कम्पार्टमेंट में व्यवस्थित उपचार सहित मट्कों में पानी भरकर मटका पद्धति से लगाए जाने वाले पौधों को सुरक्षित और संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने साथियों सहित वन कर्मियों और जनप्रतिनिधियों संग अपने प्रकृति प्रेम को पौधा रोपण से पेड़ बनने तक सेवा कार्य को अंजाम दिया जाना चाहिए।