पर्यावरण संरक्षण का महाअभियान “एक पेड़ मां के नाम”। पुलिस विभाग द्वारा कल दिनांक 11.07.24 गुरुवार को वृहद स्तर पर मनाया जाएगा अभियान “एक पेड़ मां के नाम”।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिले के सभी थानों-चौकीयों सहित पातोंडा पुलिस लाइन में किया जाएगा पौधारोपण। मुख्य पौधारोपण कार्यक्रम पातोंडा पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे से होगा।
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान *”एक पेड़ मां के नाम”* शुरू किया गया है। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में कल दिनांक को पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा इस अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में
जिला बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में अभियान *”एक पेड़ मां के नाम”* चलाया जाएगा। जिले के सभी थाना चौकी परिसर, पातोंडा पुलिस लाइन आदि में पौधारोपण किया जाएगा। जहां पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पर्यावरण की रक्षा एवं मां के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अपने परिजनों के साथ पौधारोपण करेंगे। पातोंडा पुलिस लाइन में 250, कोतवाली परिसर में 50, शिकारपुरा में 50, लालबाग में 50, गणपति नाका में 50, नेपानगर थाना परिसर में 31, खकनार में 50, शाहपुर में 50, निंबोला में 50, महिला थाना में 20, यातायात परिसर में 50, धुलकोट चौकी में 60, नावरा चौकी में 12, देढतलाई में 15 इस तरह *करीबन 800 पौधें* अभियान के तहत लगाए जाएंगे। अभियान के तहत मुख्य पौधारोपण कार्यक्रम *सुबह 11:00 बजे पातोंडा पुलिस लाइन में* किया जाएगा। जहां पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पुलिस स्टॉफ एवं उनके परिजन कार्यक्रम में शामिल होकर पौधारोपण करेंगे। धरती पर हरियाली बढ़ाने के इस महाअभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने एवं अभियान को डिजिटली रिकॉर्ड करने हेतु प्रदेशभर में अभियान के तहत लगाए गए पौधों के साथ सेल्फी लेकर *वायुदुत (अंकुर)* एप पर फोटोज अपलोड की जा रही है।
*आमजन इस अभियान से कैसे जुड़ें -*
पर्यावरण संरक्षण की प्रधानमंत्री महोदय की इस अभिनव पहल में आमजन भी अपनी सहभागिता कर सकते है। सभी अपने घर के आसपास पौधारोपण करें। *”एक पेड़ मां के नाम”* अभियान में शामिल होकर अपने द्वारा किए गए वृक्षारोपण की सेल्फी वायुदूत (अंकुर) एप पर अपलोड करें। साथ ही फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट *फेसबुक/इंस्टाग्राम पर #EkPedMaakeNaam हैशटैग के साथ पोस्ट करें।*
*वायुदूत (अंकुर) एप* पर सहभागिता करने की प्रक्रिया –
*1*.गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत (अंकुर) एप को डाउनलोड/अपडेट करें
*2*.एप डाउनलोड/अपलोड करने के पश्चात इच्छित भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) का चयन करें
*3*.नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें
*4*.मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें
*5*.पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर वेरीफाई करें तथा पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें
*6*.वेरिफिकेशन के बाद ‘नया वृक्षारोपण’ (New Plantation) पर क्लिक करें
*7*.रोपित पौधे की सेल्फी लेकर फोटोग्राफ एप के माध्यम से अपलोड करें।