कंसलटिंग इंजीनियर एसोसियेशन बुरहानपुर की नई कार्यकारिणी का गठन प्रमोद गढ़वाल अध्यक्ष मनोनीत।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–जय स्तंभ स्थित कार्यालय पर कंसलटिंग इंजीनियर एसोशियेशन के मनोनीत अध्यक्ष श्री गढ़वाल जी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी ,उन्होंने बताया कंसलटिंग इंजीनियर एसोशियेशन का गठन 1985 में 5 इंजीनियर के द्वारा किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से श्री गढ़वाल जी श्री पारीक जी ने मिलकर इंजीनियर के हित एवं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संगठन का गठन किया। वर्तमान में इस संगठन में लगभग 43 सदस्य है।
करियर काउंसलिंग शिविर
श्री गढ़वाल जी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में संगठन की मंशा विभिन्न सामाजिक एवं रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य करने पर फोकस है ,आने वाले समय में बुरहानपुर के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्र को भविष्य में किस दिशा में अपना कैरियर बनाना है उसे गाइड किया जाएगा। इसके लिए बाहर से विशेषज्ञों को बुलाकर उनसे सलाह ली जावेगी।
वाटर हार्वेस्टिंग
वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर संगठन कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करने जा रही है, जिसमें नगर निगम एवं प्रशासन से मिलकर ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा जिसमें आने वाले समय में बारिश का पानी किस तरह नलकूप में उतर जाए जिससे कि भविष्य में होने वाले पानी की कमी से निजात मिल सके।
रेणुका झील के गहरीकरण
मोहम्मदपुर स्थित रेणुका झील के गहरीकरण का कार्य प्रशासन एवं नगर के निगम के माध्यम से करवाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे आसपास का जलस्तर बढ़ेगा एवं आम आदमी को खेती के लिए पानी की उपलब्धता रहे।
कंसलटिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में इंजीनियर प्रमोद गढ़वाल जी को अध्यक्ष , श्री प्रफुल्ल मुंशी को सचिव उपाध्यक्ष श्री अतुल बेस सहसचिव श्री संदीप पटेल बनाया गया है।
कार्यक्रम में गणमान्य इंजीनियर श्री पारिख,श्री पालीवाल, श्री बिरला, श्री अतुल बेस, श्री संदीप पटेल, एवं अन्य इंजीनियर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।