15 सेकंड के लिए पुलिस हटा दो ओवैसी भाइयों को पता नहीं चलेगा “कहां से आए कहां गए” नवनीत राणा
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–यह बयान अमरावती से लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी से लड़ रही प्रत्याशी नवनीत राणा का है!
आपको बता दे 2013 में अकबरुद्दीन ओवैसी AIMIM के नेता ने एक बहु चर्चित बयान दिया था। जिस पर काफी विवाद हुआ था उन्होंने वह बयान दिया था कि “15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम हिंदुओं को बता देंगे कि हम क्या है”
इसी बयान को केंद्र में रखते हुए लोकसभा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नवनीत राणा ने हैदराबाद में लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता के लिए प्रचार के दौरान मंच से यह बयान दिया।
जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है कांग्रेस और इंडि गठबंधन के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं, इस विषय पर AIMIM के नेता वारिस पठान एवं अन्य इंडी गड़बंधन के नेताओं ने आपत्ति दर्ज कि, उनका कहना था कि हम इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे यह आपस में लड़ने वाला एवं देश की संस्कृति को हिंदू मुस्लिम एकता को प्रभावित करने वाला बयान है ।ऐसे बयानों से सियासी दंगे होने की संभावना बढ़ जाती है।
और आपसी भाईचारा खत्म होता है ऐसे बयानों से नेताओं को बचाना चाहिए।