पुर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान खकनार आमसभा को करेगें संबोधित
बुरहानपुर( न्यूज ढाबा)–खंडवा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद भाई ज्ञानेश्वर पाटील के समर्थन में प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान नेपानगर विधानसभा के खकनार में दिनांक 9 मई 2024 गुरूवार को सायं 4 बजे एक महत्ती आमसभा को संबोधित करेगें।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. श्री मनोज माने ने बताया कि प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री एवं सब के लाडले मामा शिवराजसिह चौहान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद भाई ज्ञानेश्वर पाटील के समर्थन में दिनांक 9 मई 2024 गुरूवार को सायं 4 बजे खकनार में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेगें। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वरजी पाटील , प्रदेश भाजपा प्रवक्त्ता एवं विघायक श्रीमति अर्चना चिटनिस दीदी, विघायक मंजु दादु नेपानगर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. श्री मनोज माने ,जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को,पुर्व विघायक सुमित्रा कास्डेकर एवं रामदास शिवहरे, लोकसभा प्रभारी कल्याणजी अग्रवाल, सह प्रभारी दिलिपभाई श्रॉफ, महामंत्री चिंतामन महाजन, राहुल जाधव, सुभानसिह चौहान, युवा नेता गजेन्द्र पाटील सहित भाजपा नेता,पदाधिकारी,कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रेगें।
सभा को सफल बनाने की अपिल ग्रामीणजनो से प्रदीप जाधव, राजुभाई शिवहरे, निलेश चौकसे,मधु चौहान, राजेश चौहान आदि ने की है।