गंदा हैं पर धंधा है ये….
बुरहानपुर के कांग्रेसी नेता की सिंधी बस्ती शराब दुकान नहीं हटी तो होगा आंदोलन, समाजजन करेंगे चुनाव का बहिष्कार।
बुरहानपुर(न्यूज़ ढाबा)–कांग्रेस नेता रूपिंदर कीर की ओर से खोली गई शराब दुकान का सिंधी समाजजन ने विरोध किया है। साथ ही दुकान नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। दरअसल शराब दुकान पहले श्रीमाया होटल के पास संचालित होती थी, लेकिन अब यह सिंधी बस्ती में स्थानांतरित कर दी गई है। इसका रहवासी विरोध कर रहे हैं।
दरअसल सिंधी बस्ती में मुख्य मार्ग पर एक नई शराब की दुकान खुली है। इसका रहवासी विरोध कर रहे हैं। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे काफी संख्या में सिंधी समाजजन यहां जमा होकर नारेबाजी करने लगे एवं दुकान हटाने की मांग करने लगे रेवासियों ने बताया कि यह दुकान नियमों के विरुद्ध खोली गई है यहां से दुर्गा मंदिर पास है समीप एक धार्मिक आश्रम भी है। अगर यहां पर यह दुकान रहती है तो आए दोनों परेशानियों का सबक बनेगा, माता बहनों को यहां से गुजरना मुश्किल हो जाएगा ,बच्चों पर इस चीज का गलत असर पड़ेगा ।
आपको बता दे इन्हीं नेता की एक दुकान नेहरू मांटेसरी स्कूल के सामने ,वृंदावन धाम कॉलोनी के पास भी है। विगत दिनों इस दुकान का भी विरोध हुआ था परंतु रसूख के चलते मामला रफा दफा हो गया।
बहारहाल देखना होगा कि आबकारी विभाग एवं प्रशासन सिन्धी समाज जन की शिकायत पर किस तरह से कार्रवाई करता है।
क्या कहना है ठेकेदार रूपेंद्र सिंह कर का।
ठेकेदार रुपिंदर सिंह कीर ने बताया कि यह दुकान नियमों के अंतर्गत ही खोली गई है आबकारी विभाग दुकान खोलने के पहले सभी नियम कानून का अध्ययन कर उसका पालन कर दुकान खोलने की अनुमति देता है।