बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–इंदौर शहर एक बार फिर नंबर वन पर रहा,स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड सातवीं बार इंदौर की झोली में आया इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं दो M l C सदस्यों को छोड़कर सभी M I C सदस्य ने दिल्ली जाकर महामहिम राष्ट्रपति से अवार्ड ग्रहण किया गुजरात के सूरत शहर में इंदौर को अच्छी टक्कर दी।
इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी स्वच्छता अवॉर्ड्स पर बयान आया है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के लिए गौरव का दिन है. प्रधानमंत्री जी का जो स्वच्छता का अभियान था वो मध्यप्रदेश में साकार हुआ है. एक बार फिर इंदौर स्वच्छता में सिरमौर बना है. मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्वच्छता मित्रों, अधिकारियों को बधाई देता हूं.
देश में स्वच्छता में नंबर वन इंदौरः MP के 6 शहरों इंदौर, भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को मिला अवॉर्ड
शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मन में मोदी ये केवल जुमला नहीं है ये मध्यप्रदेश ने सिद्ध कर दिया है. मध्यप्रदेश की जनता ने मोदी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार किया है. जनता की जागरूकता के बिना इस तरह के परिणाम संभव नहीं इसलिए प्रदेश की जनता को भी बधाई और धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा, भोपाल को भी स्वच्छता में पांचवा स्थान मिला है, इसके लिए भोपाल महापौर मालती राय और भोपालवासियों को बधाई.