“राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी…” NCP नेता का विवादित बयान, बीजेपी नेता ने दर्ज कराया केस।
बुरहानपुर (न्यूज ढाबा)–हमेशा अपने विवादित बयानों एवं बडबोलेपन की वजह से चर्चा में रहने वाले NCP नेता जितेंद्र आव्हाड कहा है कि हिंदुओं के आराध्य देवता प्रभु श्री राम मांसाहारी थे। इसके पीछे उन्होंने कुतर्क पेश किया, जो 14 सालों तक जंगल में रहा, उसको शाकाहारी भोजन कहां से मिलेगा.
बीजेपी नेता राम कदम ने आव्हाड के खिलाफ केस दर्ज कराया है.NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम और महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. आव्हाड NCP के शरद पवार गुट के नेता हैं. उन्होंने कहा है कि भगवान राम भोजन के लिए शिकार किया करते थे. आव्हाड ने उन्हें मांसाहारी बताते हुए कहा कि राम बहुजन के हैं. हालांकि, अब उन्होंने माफी मांग ली है. उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या का कारण जातिवाद को बताया है.
आव्हाड ने कहा कि महात्मा गांधी OBC थे और ये लोग सहन नहीं कर सकते थे कि वह इतने बड़े नेता बन गए.
NCP नेता ने पहले कहा था, ‘मैं हमेशा सच बोलता हूं’. पर अब कह रहे हैं – ‘गलती हो जाती है’.