4.1 C
New York
Friday, November 22, 2024

Buy now

spot_img

सिंधी दुकानदारों को निर्माण लागत में अनुदान दिलाने हेतु मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मिले सांसद पाटिल एवं विधायक चिटनिस!

सिंधी दुकानदारों को निर्माण लागत में अनुदान दिलाने हेतु मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में मुलाकात!

बुरहानपुर(न्यूज ढाबा)–3 दशकों से लंबित सिंधी कपड़ा मार्केट बुरहानपुर के अग्नि पीडि़त दुकानदारों को दुकाने दिलाने हेतु भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) निरंतर प्रयासरत है। खरगोन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से श्रीमती चिटनिस एवं सांसद ज्ञानेष्वर पाटिल के नेतृत्व में सिंधी कपड़ा मार्केट के प्रतिनिधि मंडल ने दुकानों के निर्माण हेतु शासन से सहायता स्वरूप अनुदान राशि देने हेतु मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने श्रीमती चिटनिस को इस विषय की जानकारी विस्तार से देने हेतु भोपाल आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खरगोन में हेलीपेड पर गांधी चौक के पीडि़त दुकानदारों से प्रत्यक्ष भेंट में विषय को बुुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस से सविस्तार समझने उपरांत सार्थक और सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के खरगोन प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों की बैठक में श्रीमती चिटनिस द्वारा इस विषय पर की गई चर्चा में इंदौर सांसद शंकर लालवानी एवं ज्ञानेष्वर पाटिल सहित महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भी समर्थन देते हुए इस समस्या के निदान हेतु तत्काल अनुदान राषि की राहत प्रदान करने का आग्रह किया।
ज्ञात रहे कि इन सिंधी दुकानदारों को उनका हक दिलाने हेतु श्रीमती अर्चना चिटनिस लगातार 2 दशक से प्रयासरत रही है। 2013 में शिक्षा मंत्री रहते हुए म.प्र.शासन कैबिनेट से दुकाने लागत मूल्य पर दिलाने का निर्णय कराकर श्रीमती चिटनिस ने प्रक्रिया को शुरू करा दिया था किंतु कुछ समाज विरोधी अवांछनीय लोगों ने भोले-भाले दुकानदारों को भ्रमित कर उनको झुठे आश्वासन देकर बहका दिया था और ये दुकानदार उन असामाजिक लोगों की चाल में फंसने से आज भी बेरोजगार परेशान घूम रहे है। अपनी सामाजिक समस्या को लेकर विगत कई वर्षों से सिंधी सेंट्रल पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष बलराज नावानी की पहल पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इस मामले में पुनः प्रयास कर सभी दुकानदार भाईयों को एकजुट करके जिला प्रशासन और नगर निगम के माध्यम से एक नई कवायद कराई है।
प्रतिनिधिमंडल में बलराज नावानी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज फुलवानी, सत्यपाल कोटवानी, अनिल चावला, धीरज चेतनदास नावानी सहित कई दुकानदार व समाजजन उपस्थित थे।

 

spot_img
spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!