चार दक्षिणी राज्य कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में विकसित भारत यात्रा देखेंगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज।
बुरहानपुर(न्युज धाबा)–मंगलवार को शिवराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले पार्टी ने उन्होंने चार दक्षिणी राज्यों केरल ,आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक और तमिलनाडु में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिम्मा दिया ।शिवराज सिंह ने कहा भाजपा में कोई छोटा बड़ा नहीं होता, हमेशा जन कल्याण के काम करता रहूंगा पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे सहर्ष स्वीकार करूंगा!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग ख़त्म होने के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट आने तक का इंतजार नहीं किया और वो कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जनसंपर्क के कार्यक्रम में जुटे दिखे इतना ही नहीं यहां उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वो पीएम मोदी को मध्य प्रदेश की 29 सीटों की माला पहनाना चाहते हैं
रिजल्ट आने से पहले शिवराज का इस तरह से जनसंपर्क के कार्यक्रम में जुटना इस बात का संकेत है कि वो मान चुके थे कि उन्हें इस बार सीएम की कुर्सी नहीं मिलने जा रही है कप्तानी की कुर्सी से हटने के बाद शिवराज खुद को जमीन पर दिखाना चाह रहे हैं वो बीजेपी आलाकमान को संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं कि वो संघर्ष से कभी भी पीछे नहीं हटेंगे यहां ये भी याद रखना ज़रूरी है कि 2018 में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी शिवराज ने मध्य प्रदेश की जमीन नहीं छोड़ी थी उस वक्त भी वो लगातार जमीन पर जन संपर्क में जुटे दिखे थे उस वक्त उनके पास केंद्र में कोई मंत्री पद लेकर सेट होने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार करने की जगह जनता के बीच जाने का विकल्प चुना और करीब डेढ़ साल बाद मध्य प्रदेश की सीएम की कुर्सी पाने में सफल रहे।