Saturday, January 10, 2026
Homeधरना प्रदर्शनजीतू पटवारी पर हुए कायराना हमले की निंदा, जिला कांग्रेस ने सौंपा...

जीतू पटवारी पर हुए कायराना हमले की निंदा, जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा की मांग की।

जीतू पटवारी पर हुए कायराना हमले की निंदा, जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा की मांग की।

बुरहानपुर (न्यूज़ ढाबा)–मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम में हुए कायराना हमले के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक  बागरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की कि जीतू पटवारी जी की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए।

कांग्रेसजनों ने कहा कि पटवारी जी ने प्रदेश में नशे के कारोबार का खुलासा कर भाजपा नेताओं के नाम सामने लाए हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार नशा मुक्त मध्यप्रदेश की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के ही मंत्री और उनके सहयोगी शराब और नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं। इस हमले के पीछे शराब माफियाओं की गहरी साजिश प्रतीत होती है।

ज्ञापन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टॉक, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रविन्द्र महाजन, हामिद क़ाज़ी, ठाकुर सुरेंद्र सिंह, संजय चौकसे, श्रीमती अनिता यादव, सलीम कोटनवाला, राकेश खत्री, निखिल खंडेलवाल, मुज्जु मीर, शाहिद बंदा, ज़हिर अब्बास, हामिद डाइमंड, फरीद काज़ी, श्रीमती सरिता भगत, श्रीमती मीनाक्षी महाजन, हुमेर क़ाज़ी, वसीम बक्स, शहज़ाद नूर, देवेश्वर ठाकुर, आशीष भगत, अरुण महाराज, शेख अफ़ज़ल, शेख आरिफ़, रफ़ीक़ मंसूरी, असलम खान सहित कांग्रेसजनों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments