- इंदौर इच्छापुर हाईवे पर हादसा- सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में चालक ने नीचे उतारी बस, ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा टूटा।
बुरहानपुर( न्यूज ढाबा)–इदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन हादसे होते हैं। बुधवार दोपहर भी एक हादसा हुआ, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। दरअसल दोपहर करीब 3.45 बजे इंदौर से बुरहानपुर की ओर आ रही बस का पिछला हिस्सा एक ट्राली में अटकने से पिछला हिस्सा ही उखड़ गया। इस दौरान पीछे बैठे यात्री बस से नीचे रोड पर गिर पड़े। करीब 5 यात्री घायल हुए उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सामने से आ रही थी एक बस यात्रियों के अनुसार बस एमपी 09 पीए 0899 इंदौर से बुरहानपुर की ओर आ रही थी इस दौरान ग्राम झिरी में सामने से राजस्थान की बस आ गई। उसे बचाने के चक्कर में इंदौर बुरहानपुर के बस चालक ने वाहन नीचे उतार दिया, लेकिन नीचे गड्ढा था। जैसे ही बस उपर उठी उसका पिछला हिस्सा वहां खड़ी ट्राली एमपी 68 ए 3116 से टकराया और उखड़ गया। इसी दौरान पीछे की ओर बैठी सवारियां नीचे जा गिरी। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी को मामूली चोंटें आई है।इंदौर इच्छापुर हाईवे पर हादसा- सामने से आ रही बस को बचाने के चक्कर में चालक ने नीचे उतारी बस, पिछला हिस्सा ट्रेक्टर ट्राली में अटकने से उखड़ा बुरहानपुर इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आए दिन हादसे होते हैं। बुधवार दोपहर भी एक हादसा हुआ, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। दरअसल दोपहर करीब 3.45 बजे इंदौर से बुरहानपुर की ओर आ रही बस का पिछला हिस्सा एक ट्राली में अटकने से पिछला हिस्सा ही उखड़ गया। इस दौरान पीछे बैठे यात्री बस से नीचे रोड पर गिर पड़े। करीब 5 यात्री घायल हुए उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया सामने से आ रही थी एक बस यात्रियों के अनुसार बस एमपी 09 पीए 0899 इंदौर से बुरहानपुर की ओर आ रही थी इस दौरान ग्राम झिरी में सामने से राजस्थान की बस आ गई। उसे बचाने के चक्कर में इंदौर बुरहानपुर के बस चालक ने वाहन नीचे उतार दिया, लेकिन नीचे गड्ढा था। जैसे ही बस उपर उठी उसका पिछला हिस्सा वहां खड़ी ट्राली एमपी 68 ए 3116 से टकराया और उखड़ गया। इसी दौरान पीछे की ओर बैठी सवारियां नीचे जा गिरी। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी को मामूली चोंटें आई है।